पेयजल के लिए स्कूली बच्चों का प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, तरकुलवा, देवरिया : तरकुलवा प्राथमिक व जूनियर स्कूल के बच्चों के मन में सुलग रहा गुस्सा सोमवार को सामने आ गया। जब बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद पानी नहीं मिला तो थाली लेकर गुस्से का इजहार किया। छह माह से विद्यालय स्थित परिसर में लगा इंडिया मार्क हैंडपंप खराब है। इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानाचार्य द्वारा जल निगम व बीडीओ को दिया गया। ़िफर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इस समस्या को संज्ञान में नहीं लिया गया। उधर बच्चों को भोजन के बाद स्कूल से बाहर जाकर पानी पीना पड़ रहा था। बच्चों की माग पर कुछ दिन तो रसोइया द्वारा बाहर से पानी लाकर दिया गया। मगर अब वह कन्नी काट रहा है। भोजन बनाने के लिये पानी को दूर से लाना संकट बना है। दूसरी ओर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशफाक अहमद द्वारा विद्यालय परिसर में लगाया गया फूल के पौधे सूख रहे हैं। इसके बावजूद यहां पर पानी की व्यवस्था को लेकर उदासीनता बनी हुई है। इस संबंध मध्य खंड शिक्षा अधिकारी डीएन चंद ने बताया कि हैंडपंप खराब की सूचना जल निगम तथा ग्राम पंचायत को कई बार दी गयी। मगर कोई करवाई नहीं हुई, जबकि भोजन बनवाना तो अति आवश्यक है।