मथुरा : सुविधा शुल्क मांगते बाबू की आवाज रिकार्ड, मामले की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी- बीएसए
मथुरा : नौहझील ब्लाक के लिपिक पर प्रथम बैच में समायोजित महिला शिक्षामित्र ने एरियर भुगतान के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है।
सुविधा शुल्क मांगने की बात उन्होंने रिकार्ड भी कर ली है। शिक्षामित्र ने इसकी शिकायत डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है।
समायोजित शिक्षामित्राें से एरियर भुगतान के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इसके बाद भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है। अब नौहझील ब्लाक के बाबू पर प्रथम बैच में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्र मंजू देवी ने 10,000 रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया है।
मंजूरानी ने बताया कि उनका नौ माह का एरियर भुगतान होना है। पहले तो लिपिक ने उनसे 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 13,500 रुपये मांगे। उन्होंने बेटे की बीमारी का हवाला दिया तो बाबू ने दस हजार रुपये की मांग की और इस राशि में से एक भी रुपया कम न करने की बात कही।
उन्होंने यह बात रिकार्ड भी कर ली है। इसमें बाबू स्पष्ट शब्दों में सुविधा शुल्क कम न करने की बात कह रहा है। नौहझील के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका मंजूदेवी ने डायट प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल और बीएसए अशोक कुमार सिंह से शिकायत की।
नौहझील ब्लाक के बाबू की शिकायत कार्यालय में आई है। मामले की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
- अशोक कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी