बीएसए बने शिक्षक, पढ़ाई हिंदी व अंग्रेजी : निरीक्षण में बीएसए को प्राथमिक विद्यालय में निम्न मिला शैक्षिक स्तर, कक्षा तीन के छात्र ने सोच को पढ़ा ‘सोचो’ किया प्रेरित
संवादसूत्र,परशदेपुर: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद भी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। इसकी बानगी शनिवार को डीह व हरचंदपुर के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान देखने को मिलीं। प्राथमिक विद्यालय सैरा खेड़ा के छात्र ने बीएसए ने कहा कि सरजी! हमका सिर्फ हमका 50 तक गिनती आवत है और अंगरेजी नहीं जानित है। बीएसए ने करीब 20 मिनट तक नौनिहालों को हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाई।
बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने डीह ब्लॉक में बने प्राथमिक विद्यालय पूरे खम्बल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के स्कूल में प्रधानाध्यापक और दो सहायक शिक्षक तैनात मिले, लेकिन शैक्षिक स्तर बेहद निम्न मिला। क्योंकि यहां पंजीकृत छात्र हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की जानकारी तक नहीं मिली। इसके बाद बीएसए ने हरचंदपुर ब्लॉक के प्राथणिक विद्यालय कनहर का निरीक्षण किया। यहां कक्षा चार की छात्र ने सोच को ‘सोचो’ पढ़ा। इसी ब्लॉक में बने प्राथमिक विद्यालय सैर खेड़ा के छात्र ने बीएसए ने कहा कि हमका सिर्फ 50 तक गिनती आवत है और अंग्रेजी नहीं आती है। यह सुनकर बीएसए चौक गए और शिक्षकों की फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने उक्त स्कूल में छात्रों को 20 मिनट हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाई। शनिवार को किए गए निरीक्षण में बीएसए ने सभी स्कूलों में बीस मिनट का शिक्षण कार्य भी कराया। वहीं बछरावां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजामऊ में शैक्षिक स्तर ठीक मिला और बीएसए ने यहां एमडीएम का स्वाद भी लिया। बीएसए ने शिक्षकों को 15 दिन का समय देते हुए शैक्षिक उठाने के निर्देश दिए है।
📌 बीएसए बने शिक्षक, पढ़ाई हिंदी व अंग्रेजी : निरीक्षण में बीएसए को प्राथमिक विद्यालय में निम्न मिला शैक्षिक स्तर, कक्षा तीन के छात्र ने सोच को पढ़ा ‘सोचो’ किया प्रेरित
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/02/blog-post_175.html