अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी विवेक ने बोर्ड परीक्षा की सुचिता को पारदर्शी बनाए जाने के लिए दिए निर्देश और कहा परीक्षा केंद्रों के चप्पे-चप्पे पर रखें नजर
अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी विवेक ने बोर्ड परीक्षा की सुचिता को पारदर्शी बनाए जाने तथा इसपर निगरानी का पहरा गत वर्ष की भांति इसबार भी सख्त कर दिया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशासन की ओर से स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए डीएम ने सोमवार को इनकी जमकर क्लास लगाई। ग्राम सचिव और लेखपालों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कमान सौंपते हुए डीएम ने परीक्षा केंद्र के चप्पे-चप्पे पर निगरानी बनाए रखने की हिदायत दी है। संपूर्ण परीक्षा के दौरान सुचिता को कायम रखने के बाबत स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अपनी मौजूदगी को सफल बनाने का निर्देश दिया।
सोमवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बताया कि गत वर्ष की परीक्षा के दौरान सुचिता को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी निभाई थी। ऐसे में समाज के मजबूत आधार को तैयार किए जाने के लिए शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सु²ढ़ करना होगा। लिहाजा परीक्षा को वास्तविक मुकाम दिलाना सभी का व्यक्तिगत दायित्व भी है। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को चेताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दो चरणों में हुई बैठक के दौरान लेखपालों और ग्राम सचिवों को परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के बाबत बारीकियों से परिचित कराया। हाइस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2016 को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। इसके तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक लेखपाल तथा ग्राम सचिव को बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जा रहा है। पहले चरण में अपराह्न तीन बजे से तहसील अकबरपुर, भीटी तथा टांडा के लेखपालों के साथ विकास खंड अकबरपुर, भीटी, कटेहरी, टांडा तथा बसखारी के ग्राम सचिव को परीक्षा में तैनाती तथा यहां निगरानी की जानकारी दी गई। जबकि अपराह्न चार बजे से तहसील जलालपुर तथा आलापुर के लेखपालों के साथ विकास खंड जलालपुर, भियांव, रामनगर तथा जहांगीरगंज के ग्राम सचिवों की बैठक में उन्हें परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने परीक्षा क्षेत्र परीक्षा क्षेत्र पर अभी से व्यापक रणनीति तय करते हुए निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है। बैठक में सभी अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय व उप जिलाधिकारियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, लेखपाल, ग्राम सचिव तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा मौजूद रहे।