लंबित समस्याओं पर शिक्षक लामबंद, चर्चा
सिद्धार्थनगर : रविवार को बीआरसी प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक आहूत हुई। जिसमें शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। चेतावनी दी कि गई यदि समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो शीघ्र बृहद आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक अष्टभुजा पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के लिए 1 अप्रैल 2005 से पूर्व प्रभावी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सेवाकाल में मृतक शिक्षकों के आश्रितों को पूर्व की भांति अध्यापक पद पर नियुक्ति, शिक्षकों का अन्तर जनपदीय स्थानान्तरण, गुणात्मक शिक्षा के लिए शिक्षकों को बीएलओ डयूटी, राशन कार्ड सत्यापन, भवन निर्माण, रैपिड सर्वे, पल्स पोलियो आदि कार्यो से मुक्त रखने, परिषदीय विद्यालयों में चौकीदार / सफाई कर्मी की व्यवस्था, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष करने आदि सोलह ¨बदुओं पर संगठन संघर्ष कर रहा है। बार-बार मांग के बाद भी सरकार इन ¨बदुओं पर गंभीर नहीं हो रही है। यदि सभी मुद्दों पर सरकार गंभीरता पूर्वक निर्णय नहीं लिया, तो फिर जल्द ही बृहद आंदोलन किया जाएगा।
जिला सह संयोजक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों से एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया, कहा कि यदि हम मजबूत रहेंगे तो निश्चित ही सरकार को हमारी मांगें पूरी करनी पड़ेगी। बैठक में मुख्य रूप से मिर्जा महबूब हसन, मुहम्मद सलीम, बशीर अहमद, जियाफत हुसैन, अर¨वद कुमार गुप्ता, मुहम्मद अलीम, विद्या भूषण, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।