एटा/कासगंज : विद्याज्ञान में नहीं दिखाई खास रुचि, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई
जागरण संवाददाता, एटा/कासगंज: रविवार को विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने खास रुचि न दिखाई। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर महज डेढ़ हजार विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे जबकि 50 फीसद से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जिले में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज और राम बाल भारती इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। पहली पाली में बालिकाओं एवं दूसरी पाली में बालकों की परीक्षा हुई। तीन हजार से अधिक बच्चों ने इसके लिए आवेदन किए थे। रामबाल भारती इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 1800 विद्यार्थियों में से 974 ने परीक्षा दी। वहीं गांधी स्मारक इंटर कालेज में भी आठ सौ विद्यार्थी ही पहुंचे। राम बाल भारती इंटर कॉलेज के निदेशक डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।
कासगंज में राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज और श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू कन्या इंटर कालेज में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज के केंद्र पर 760 बालिकाएं पंजीकृत थीं। जिसमें से 394 ने परीक्षा दी। यहां 366 बालिकाएं अनुपस्थित रहीं हैं जबकि इस केंद्र पर 775 बालक पंजीकृत थे जिनमें से 442 ने परीक्षा दी 354 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कालेज में 408 बालिकाएं पंजीकृत थीं जिनमें 149 ने परीक्षा दी 259 अनुपस्थित रहीं। जबकि पंजीकृत 441 बालकों में से 217 ने परीक्षा दी है और 224 अनुपस्थित रहे।