निरीक्षण में खुली परिषदीय स्कूलों की पोल
अमरोहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराए गए निरीक्षण में परिषदीय स्कूलों की पोल खुलकर सामने आ गयी। निरीक्षण में हैबतपुर का प्राथमिक विद्यालय जहां बंद मिला, वहीं अन्य विद्यालयों में आठ शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। बंद मिले विद्यालय के दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि गैर हाजिर शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है।
बीएसए गिरवर ¨सह के निर्देश पर सोमवार को हसनपुर व धनौरा विकास खंड के स्कूलों में छापेमारी की गयी। छापेमारी को बीईओ व सभी जिला समन्वयक शामिल रहे। टीम को प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर बंजारा बंद मिला। यहां तैनात शिक्षक जितेंद्र ¨सह व सलामत खान को निलंबित किया गया है। जबकि कुंदरकी भूड़ में चमन कुमार, बटपुरा में रश्मि राहल, दीपपुर में सावित्री आर्य पल्लवी, भीमनगर उझारी में शिखा रानी, सैदनगली में निर्देश कुमार, अब्दीपुर में अरुण कुमार, भगवान माछरा में सुंदरलाल गैर हाजिर मिले। इनके वेतन आहरण पर रोक लगायी गयी है। जबकि खराब गुणवत्ता वाले 9 तथा पुताई न कराने वाले दस स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गयी है। बीएसए द्वारा कराए गए निरीक्षण से परिषदीय स्कूलों में खलबली मची रही।