इलाहाबाद : छह माह में पूरी कराएं सभी भर्तियां, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में नियुक्तियां लटकने का प्रकरण
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्तियों में देरी होने का मामला तूल पकड़ गया है। ‘दैनिक जागरण’ में प्रकरण प्रमुखता से उजागर होने पर युवा बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी में है। शनिवार को युवाओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सभी भर्तियां छह माह में पूरी कराने का अनुरोध किया है। रविवार को बैठक करके आंदोलन की रूपरेखा तय होगी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के जरिए स्कूलों में नियुक्तियों की उम्मीद संजोए युवा इन दिनों खिन्न है। असल में यहां अध्यक्ष न होने व सदस्यों की कमी से कोरम का अभाव है इससे पूरा चयन बोर्ड ठप पड़ा है। प्रतियोगी छात्रों ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और न्यायालय ने पांच फरवरी तक अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया था।