बच्चों को अब मिलेगा प्रश्नपत्र
जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 14 से 21 मार्च तक प्रस्तावित हैं। खास बात यह है कि इस वर्ष बच्चों को ब्लैक बोर्ड से सवाल नहीं उतारने होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस वर्ष सभी बच्चों को मुद्रित प्रश्नपत्र देने का निर्णय लिया है।
अब तक परिषदीय स्कूलों में कक्षा पांच व आठ के परीक्षार्थियों को विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र मुहैया कराया जाता था। अब कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाओं के बच्चों को मुद्रित प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिला स्तर पर बनेंगे प्रश्नपत्र
परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र जिला स्तर पर तैयार किया जाएगा। जनपद स्तर पर सील्ड प्रश्नपत्र जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य के कस्टडी में रखे जाएंगे। परीक्षा के शुरू होने के एक घंटा पहले सील्ड प्रश्नपत्र विद्यालयों को सौंपे जाएंगे।
एसएमसी की उपस्थिति में खुलेगा पैकेट
सील्ड प्रश्नपत्र विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के दो सदस्यों की उपस्थिति में खोला जाएगा। पैकेट खोलने के बाद संबंधित व्यक्ति समय व तिथि लिखकर हस्ताक्षर भी करेंगे।
दूसरे विद्यालयों में लगेगी ड्यूटी
परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए अध्यापकों की ड्यूटी दूसरे विद्यालयों में भी लगाई जाएगी।
गठित होंगे सचल दस्ते
परीक्षा में नकल रोकने के लिए सचल दस्ते भी गठित किए जाएंगे। प्रदेश शासन के सचिव आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को परिपत्र भी भेजा है। इसकी प्रतिलिपि बेसिक के समस्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दी है। इसमें डीएम से सचल दस्ते को वाहन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है