मदरसा शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा
सहारनपुर : इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की रोटरी क्लब में आयोजित बैठक के दौरान मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं व उनके निदान पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष डा. अनीस अहमद ने कहा कि योजना को दो दशक से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक मदरसा शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है। यही नहीं नियुक्त शिक्षकों को मानदेय भी दो-दो वर्षो में मिल रहा है, जिले के इन शिक्षकों को जो मानदेय मिलता है। वह कई कई माह तक अल्पसंख्यक कार्यालय की लापरवाही के कारण शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर नहीं किया जाता है, जिसके चलते ये शिक्षक भुखमरी के कगार पर है तथा एकजुट हो आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने मदरसा शिक्षकों से 29 जनवरी को लखनऊ में होने वाले अनिश्चित कालीन धरने में शामिल होने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि धरने के माध्यम से मदरसा शिक्षकों को नियमित करने, मुख्यमंत्री से मासिक मानदेय को लागू करने तथा बकाया वेतन को जल्द से जल्द खातों में पहुंचाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा गत वर्ष झूठे मुकदमें में जेल भेजे गए शिक्षकों के मुकदमे वापिस करने की मांग भी की जाएगी। जिला संरक्षक मसकूर आलम ने शिक्षकों को हक के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। इस दौरान हाफिज उवैस, हाजी जान मोहम्मद, डा. अनीस, अताउर्हमान, मजहर उमर खान, जुबैर, बिलाल, फिरोज, आरिया व दरक्षा खान आदि उपस्थित रहे।