एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

अंबेडकरनगर : ओएमआर शीट में उलझे परीक्षार्थी, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

0 comments

अंबेडकरनगर : ओएमआर शीट में उलझे परीक्षार्थी, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

🌑 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न

🌑 नौ केंद्रों पर परीक्षा के दौरान 581 छात्रों ने कसा किनारा

🌑 प्रत्येक विकास खंड में बनाए गए थे एक-एक परीक्षा केंद्र

जासं, अंबेडकरनगर : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा छह के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जनपद के सभी नौ विकास खंडों में बनाए गए एक-एक परीक्षा केंद्र पर 894 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि 581 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कस लिया। खास बात रही कि हाइटेक प्रवेश परीक्षा में छात्रों को ओएमआर शीट पर प्रश्नों का जवाब लिखना था। ऐसे में नौनिहाल ओएमआर शीट को समझने और इसे भरने में गच्च खा गए। परीक्षा में शामिल हुए महज 313 परीक्षार्थियों में से 30 को ही प्रवेश दिए जाने के लिए चयनित किया जाना है।

नवीन शिक्षण सत्र की तैयारियों के क्रम में राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा छह में छात्रों को प्रवेश दिए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से इस बाबत प्रदेश स्तर पर आश्रम पद्धति संचालित विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा कराए जाने के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विकास खंड अकबरपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र की कमान केंद्र व्यवस्थापक के तौर पर प्रधानाचार्या शेफाली प्रताप ने संभाली। यहां खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा व बीडीओ राजीव कुमार पर्यवेक्षक के तौर पर निगरानी करते रहे। यहां पंजीकृत 124 छात्रों में 72 ही उपस्थित रहे। 52 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। मौके पर करीब दो घंटे का वक्त बीतने के बाद भी परीक्षार्थी नौनिहाल ओएमआर शीट पर अपना नाम और रोल नंबर लिखने में जूझते रहे। जबकि सवालों का जवाब लिखने का कॉलम अभी खाली ही रह गया था। परीक्षा की निगरानी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी केएल गुप्त केंद्रों पर दौड़ लगाते रहे। परीक्षा प्रभारी केएल गुप्त ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के बाबत कोरम पूरा करने के लिए छात्रों को अवगत कराए जाने के लिए निर्देश दिया गया था। कटेहरी में रामदेव जनता इंटर कॉलेज में रणविजय सिंह ने केंद्र व्यवस्थापक की कमान संभाली। जबकि कटेहरी के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार तथा बीडीओ राजकुमार त्रिपाठी बतौर पर्यवेक्षक निगरानी करते रहे। भीटी में अजय प्रताप इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक अजय श्रीवास्तव के साथ पर्यवेक्षक में बीईओ केपी सिंह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास विपिन चंद्र श्रीवास्तव ने परीक्षा संपन्न कराई। टांडा के होवर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज में राम प्रताप मिश्र ने केंद्र व्यवस्थापक की कमान संभाली तो बीडीओ विजय शंकर राय तथा बीईओ अशोक गौतम पर्यवेक्षक के रूप में यहां परीक्षा की सुचिता पर निगरनी करते रहे।

बसखारी में एसबी नेशनल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की कमान प्रधानाचार्य शकील अहमद खान तथा पर्यवेक्षक बीईओ चंद्रभूषण पांडेय तथा बीडीओ कुंजूराम परीक्षा का जायजा लिया। जलालपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शकुंतला देवी को केंद्र व्यवस्थापक तथा बीईओ अरुण कुमार यादव के अलावा बीडीओ आलोक कुमार को पर्यवेक्षण कार्य करते रहे। भियांव में जनता इंटर कॉलेज नेवादा में भैरव प्रसाद पाठक केंद्र व्यवस्थापक के साथ बीईओ आरपी राम व बीडीओ महेश नारायण पांडेय पर्यवेक्षण में लगे थे। जहांगीरगंज में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तेंदुआईकलां में श्रीप्रकाश तिवारी को केंद्र व्यवस्थापक की कमान तथा बीईओ शैलेंद्र त्रिपाठी व बीडीओ अक्सीर अली को पर्यवेक्षक की कमान संभाली। रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर में केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्या विद्यावती तथा खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य व बीडीओ परमेंद्र पांडेय की निगरानी में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।