आगरा : आगरा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
आगरा : दो दिन से ताजनगरी के स्कूलों को मिल रही धमकी के बाद बुधवार को एक बार फिर सूरसदन चौराहे पर बम की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। एमजी रोड पर यातायात रोक दिया गया। बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। खाली टिफिन मिलने और संतुष्ट होने पर यातायात को सुचारू किया गया।
लगातार दो दिनों से आगरा के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। बुधवार को हरिपर्वत थाना क्षेत्र के सूरसदन चौराहे पर बम होने की सूचना मिली। किसी ने फोन कर पुलिस को बताया कि चौराहे पर टिफिन बम रखा है। सूचना के बाद सर्तक हुई पुलिस ने शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड़ पर यातायात रोक दिया। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला लिया गया। बम की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, लोग दहशत में आ गए। मौके पर बड़ी संख्या में तमाशबीन पहुंच गए। टीम के पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया। जांच के बाद मौके पर मौजूद रहे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह महज टिफिन था। इसमें विस्फोटक नहीं था। आशंका है कि किसी से भूल वश छूट गया होगा। टीम के पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद एमजी रोड पर यातायात सुचारू किया गया।