चित्रकूट, जागरण संवाददाता: बीएसए कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। दस फरवरी तक निदान के आश्वासन पर शिक्षकों ने धरना स्थगित कर दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय की अगुवाई में सोमवार को शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों में से जिनके दो सत्यापन पूरे हो चुके हैं उनका भी वेतन निर्गत नहीं हो रहा है। जबकि अब तक वेतन भुगतान हो जाना चाहिए। ब्लाक वार तिथि निर्धारित कर नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनवाने के लिए आदेश जारी किया जाए ताकि भ्रष्टाचार रहित सेवा पुस्तिका बनवाई जा सकें। उन्होंने सीधी भर्ती में नियुक्त विज्ञान व गणित शिक्षकों व प्रशिक्षु शिक्षकों में से जिनका दो सत्यापन पूरा है उनका वेतन लगाने का आदेश निर्गत करने, फरवरी 2015 में देय चयन वेतनमान तत्काल स्वीकृत करने, बिना स्पष्टीकरण के कोई कार्रवाई न करने, विभिन्न कारणों से शिक्षकों पर की गई दंडात्मक कार्रवाई तत्काल बहाल करने की मांग की। धरना स्थल में वित्त एवं लेखाधिकारी ने पत्र भेजकर दस फरवरी तक सभी लंबित देयकों का भुगतान करने का आश्वासन दिया। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संघ ने सौंपा। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र निदान न हुआ तो 18 फरवरी को बीएसए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में लवलेश सिंह, सुनील नवोदित, अनिल अनिवार्य, हेमराज गर्ग, अनूप मिश्रा, इंद्रसेन यादव, रामभद्र त्रिपाठी, ममता चौरसिया, शिवप्यारी गुप्ता, अर्चना मिश्रा, मिथिला पांडेय, ऊषा कुशवाहा, आलोक गर्ग व अभिषेक पांडेय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...