हरदोई : विद्या ज्ञान केंद्र में प्रवेश को बच्चों ने दी परीक्षा
हरदोई, जागरण संवाददाता : विद्या ज्ञान केंद्र में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा के लिए पांच कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस पर 7 हजार 629 बच्चों ने अपनी-अपनी किस्मत आजमाई।विद्या ज्ञान केंद्र में प्रवेश के लिए रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा के चलते बच्चों के साथ अभिभावकों की मौजूदगी से शहर में भीड़ भाड़ रही।
परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों के आसपास अभिभावक परीक्षा संपन्न होने तक अपने-अपने बच्चे के वापस आने के इंतजार में डटे रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी अभिभावक को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। विद्या ज्ञान केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था कराई जाती है। इसमें पढ़ने के लिए बच्चे को प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होता है। प्रवेश के लिए विद्या ज्ञान केंद्र की ओर से सभी जनपदों में एक साथ प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है।
रविवार को जिले में भी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 7 हजार 629 अभ्यर्थियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शहर में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, वेणी माधव इंटर कालेज और आरआर इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थाओं का विभागीय अधिकारियों ने जायजा लिया। बता दें की जिले से केवल 8 बच्चों को ही विद्या ज्ञान केंद्र में प्रवेश के लिए चुना जाना है।