गोरखपुर : सप्ताह में एक दिन दूध वितरण में आ रही परेशानी, बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा
गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भी नहीं चल पा रही। जुलाई 2015 से शुरू दूध वितरण योजना आज तक पटरी पर नहीं दौड़ सकी। कन्वर्जन कास्ट में दूध के लिए अतिरिक्त धन मिलने के बाद प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और सभासद आदि उदासीन बने हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जिले के सभी 19 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। पिछले बुधवार को जिले में महज 75 फीसद बच्चों में ही दूध का वितरण हुआ, जबकि इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया था। बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। मध्याह्न् भोजन योजना के जिला समन्वयक दीपक पटेल के अनुसार हर बुधवार को मध्याह्न् भोजन के साथ बच्चों को 150 मिली गर्म दूध उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके लिए कन्वर्जन कास्ट बढ़ा दिया गया है।