समायोजित शिक्षकों को वेतन का आदेश जारी
गाजीपुर: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने सोमवार को खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों के शौचालय व हैंडपंपों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। कितने चालू हालत में हैं और कितने बंद हैं। इसके साथ जिला स्तर पर चुने जाने वाले सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के मानक के बारे में भी बताया गया। कहा गया कि प्रत्येक ब्लाक से दस श्रेष्ठ विद्यालयों का चयन कर उसकी सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए। बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट आ जाने के बाद उसका परीक्षण कर कुल 1132 सहायक अध्यापकों को वेतन देने का आदेश जारी कर दिया गया है।