कंट्रोल रूम पर मिली थी शिकायत, बीएसए ने की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, रामपुर : स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक पर गाज गिर गई है। हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने दो दिन गैरहाजिर रहे शिक्षामित्र के मानदेय पर रोक लगा दी है।
प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। शिक्षक इसको लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। लिहाजा, कई कई दिन तक शिक्षक स्कूल नहीं जाते हैं। ऐसे में शिक्षकों की लापरवाही को लेकर विभाग की ओर से अभिभावक हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस पर अभिभावक शिक्षक और शिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं। तीन फरवरी को क्रमचा के प्रधान मुकेश कुमार ने हेल्पलाइन पर प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने की शिकायत की। बीएसए ने मामले की जांच कराई। इससे पहले सभी खंड शिक्षाधिकारी आनंद गुप्ता ने शिक्षक के गायब रहने को लेकर रिपोर्ट दे दी थी, जिस पर सोमवार को बीएसए ने प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलापा पांच फरवरी को प्राथमिक विद्यालय रजपुरा के शिक्षामित्र अदनान मियां के स्कूल न आने की शिकायत मिली। इस पर बीएसए ने शिक्षामित्र के मानदेय पर रोक लगा दी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।