बुलंदशहर : विद्यालय में चिता जलने की जांच स्वयं करेंगे बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी की जांच पर नहीं है भरोसा
बुलंदशहर : विद्यालय में चिता चलने के प्रकरण की कमान स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संभाल ली है। बीएसए ने बताया कि वह गांव में जाकर स्वयं विद्यालय की जांच करेंगे। कहा कि विद्यालय परिसर में चिता जलाई गई या विद्यालय परिसर के बाहर। सही से स्पष्ट ही नहीं हो रहा है। रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। 1आरोप है कि खानपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर नगलिया के परिसर में चिता फूंक दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण की जांच करके बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है, लेकिन बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी की जांच से संतुष्ट नहीं है। बीएसए ने बताया कि ग्रामीण कुछ बात बता रहे हैं, शिकायत करने वाले लोग कुछ कह रहे हैं और खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट कुछ और बोल रही है। सही से मामला समझ में ही नहीं आ रहा है कि सच्चाई किसमें है।
उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने जो रिपोर्ट सौंपी में है। उसमें कहीं न कहीं सच्चाई है, लेकिन अब अपने स्तर से ही जांच करनी पड़ेगी। बीएसए वेदराम ने बताया कि वह स्वयं गांव में जाकर विद्यालय में जलने वाली चिता के बारे में सही से जानकारी जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के बाद से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 1कोई अभिभावक बच्चों को विद्यालय में पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले का जल्दी निस्तारण करके शिक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा और अभिभावकों से छात्र-छात्रओं को विद्यालय भेजने का आग्रह किया जाएगा।