सिद्धार्थनगर : निरीक्षण के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है। बुधवार को जहां एक दर्जन शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया वहीँ एक शिक्षिका को निलम्बित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह द्वारा जारी पत्र के अनुसार मिठवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पूनम चौधरी के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी ने एमडीएम में वास्तविक से ज्यादा लाभार्थी अंकित करने, रंगाई -पुताई न कराने का आरोप पत्र दिया था जिसके आधार पर उनको निलम्बित कर बीआरसी मिठवल पर सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा सहसमन्वयक के निरीक्षण आख्या के आधार पर बढ़नी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्गहिया के तेज प्रताप शर्मा, जग्धरा के राम बाबू, नजरगढ़वा की नीतू यादव, रामनगर के गौतम ऋषि, पकड़िहवा के संदीप कुमार, डढउल के वीरेंद्र कुमार चौधरी का अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित किया गया है। इसी प्रकार डुमरियागंज के प्राथमिक बभनीमाफी के सहायक अध्यापक मेघ ¨सह, बहेरिया के कमल चंद, धनुवाडीह के संजय कुमार व विवेक कुमार, मूडाडीहा के राजकुमार व बगडिहवा की पूनम कश्यप का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोका गया है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण का क्रम लगातार चलेगा और लापरवाह शिक्षकों को बक्शा नहीँ जाएगा।