हरदोई : एसडीएम सदर ने बैंक प्रबंधक को जारी किया पत्र कार्रवाई, बीएसए के वेतन से होगी वसूली
जागरण संवाददाता, हरदोई : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के वेतन खाते से दो लाख 86 हजार 235 रूपये की वसूली का आदेश जारी किया गया है। एडीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने खाता कुर्क करते हुए शाखा प्रबंधक को खाते से बकाया धनराशि जप्त करने के लिए पत्र लिखा है। बीएसए पर बकाया धनराशि किसी मामले में न्यायालय की तरफ से किया गया जुर्माना बताया जा रहा है।1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजेश मिश्र पर दो लाख 86 हजार 235 रुपये बकाया चल रहे हैं। बताया जाता है कि यह धनराशि किसी मामले में किया गया जुर्माना है जिसे बीएसए ने नहीं जमा किया था। एसडीएम सदर पप्पू गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में बताया गया कि 11 फरवरी को तहसीलदार सदर की तरफ से बकाए की नोटिस उन्हें उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन उसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया। संग्रह अमीन द्वारा 19 फरवरी को दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपर जिलाधिकारी हरदोई ने बीएसए के वेतन खाते से वसूली का आदेश दिया था। 1एसडीएम श्री गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक निशातगंज शाखा लखनऊ को जारी पत्र में बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र के वेतन खाते से दो लाख 86 हजार 235 वसूल कर शेष खाते का संचालन जारी रखने की बात कही है। तहसीलदार सदर ने बताया कि बीएसए पर उच्च न्यायालय ने किसी मामले में जुर्माना किया था और उसे ही नहीं जमा किया। उसी पर एडीएम के आदेश पर वेतन से वसूली की की जा रही है।