महराजगंज : शिक्षकों की हुंकार, सुनाई सच्चाई, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर है। रविवार को शिक्षकों ने हक के लिए हुंकार भरी, शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। जमकर अपनी भड़ास निकाली और खरी खरी सुनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगज के कार्य समिति, संयुक्त कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद ने कहा कि संघ शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्षरत है। बार बार मांगों को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। लिहाजा धरना प्रदर्शन के लिए संगठन बाध्य है। इसी क्रम में प्रदेशीय संगठन के निर्देश पर तीन फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दस बजे से धरना दिया जायेगा। जिसमें सभी शिक्षक संयोगी अवकाश लेकर पहुंचे और आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं। जिलामंत्री केशव मणि ने कहा कि नवीन पेंशन व्यवस्था समाप्त किया जाय, रूपये 17140 पदोन्नति तिथि से दिया जाय, अंर्तजनपदीय स्थानांतरण किया जाय, दूध वितरण व्यवस्था समाप्त किया जाय, मृतक आश्रित पाल्यों को शिक्षक बनाया जाय, एसएमएस व्यवस्था समाप्त किया जाय, पचास प्रतिशत खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु कोटा निर्धारित किया जाय, दूर दराज में तैनात शिक्षकों के आवासीयभत्ता में बढ़ोत्तरी किया जाय आदि मुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा।
इस अवसर पर अनिरुद्ध प्रसाद त्रिपाठी, जनार्दन पांडेय, सत्येंद्र कुमार मिश्र, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, शिवपूजन प्रसाद, राघवेंद्र पांडेय, वीरेंद्र ¨सह, मनौवर अली, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश ¨सह, अखिलेश कुमार पाठक, उमेश ¨सह आनंद पाल, गौस आजम, राघवेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।