एटा : बेसिक की वैशाखी पर होगी बोर्ड परीक्षा, इस बार ड्यूटी न लगाने को लेकर शासनादेश आ गया, तो विभाग को मुश्किलें खड़ी हो गईं।
एटा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाए जाने का शासनादेश जारी हो चुका है। इसके बावजूद भी इस बार बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग फिर माध्यमिक शिक्षा महकमे की वैशाखी बनेगा। माध्यमिक महकमे में कक्ष निरीक्षकों की आड़े आ रही कमी के चलते विभाग ने बेसिक शिक्षा से 1154 शिक्षकों की मांग की है।
बोर्ड परीक्षा 2016 की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था में विभाग जुटा है। पिछले सालों व्यवस्था में ज्यादा दिक्कतें नहीं थीं, क्योंकि जरूरत से भी ज्यादा बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती थी। इस बार ड्यूटी न लगाने को लेकर शासनादेश आ गया, तो विभाग को मुश्किलें खड़ी हो गईं। 183 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए लगभग 3300 कक्ष निरीक्षकों की जरूरत होनी है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने महकमे से ही 2100 कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था तो जुटा ली, लेकिन अंत में थककर 1154 शिक्षकों की पूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा है। बेसिक शिक्षा को भेजी गई मांग में 694 शिक्षक व 460 शिक्षिकाओं की पूर्ति कर सहयोग की बात कही गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरि का कहना है कि मानकपूर्ण परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की पूर्ति तो की जानी ही है, ऐसे में पूर्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से सहयोग मांगा गया है। उन्होंने बताया है कि दो दिन में ही कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटियों की सूची जारी कर दी जाएगी।