लखनऊ : आरटीई के तहत दाखिले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं
लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में हुए दाखिले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात डीएम राजशेखर ने शुक्रवार शाम गोमतीनगर स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में कही। डीएम जिला प्रशासन और भारत अभ्युदय संस्था की ओर से आरटीई के प्रचार के लिए आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इसमें प्राइवेट स्कूलों के करीब 700 प्रिंसिपल और प्रबंधकों को बुलाया गया था।
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने प्रिंसिपल और प्रबंधकों को आरटीई की बारीकियां समझाईं। साथ ही उनसे अनुरोध किया कि वे अपने स्कूल में इस साल 25 फीसदी एडमिशन के लिए प्रचार प्रसार करें। कहा कि पिछली बार प्राइवेट स्कूलों में 669 एडमिशन हुए थे। डीएम राजशेखर ने प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों से कहा कि एडमिशन में आपसी मतभेद दूर करके गरीब बच्चों को उनका हक देने में सहयोग करें। कार्यक्रम में डीआईओएस उमेश त्रिपाठी, जगदीश गांधी मौजूद रहे।