सुलतानपुर : प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना हो या फाइलें जमा करना। विभाग कार्यालय में शिक्षकों से ऐसे कार्यों के लिए धनउगाही की जाती है। खासकर गैरजनपदों के निवासी नवनियुक्त शिक्षकों को गुमराह कर अवैधरूप से धनराशि ली जाती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय रविवार को यह आरोप लगाए। हालांकि इस बयान को उन्होंने स्वयं नहीं जारी किया, बल्कि प्रवक्ता निजाम खान ने संगठन के लेटरपैट पर उनकी ओर से लिखा।
रविवार को जिलाध्यक्ष के निवास पर संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें दिलीप ने शुक्रवार को दो शिक्षकों जितेंद्र कुमार मौर्या व हेमंत राव के बीच मारपीट की ¨नदा भी की। कहा कि ऐसी घटनाएं शिक्षक मर्यादा के विपरीत हैं। बैठक में डॉ.एचबी ¨सह, जयप्रकाश वर्मा, अखिलेश उपाध्याय, रवींद्र ¨सह, उमेश यादव, प्रह्लाद, अर¨वद पांडेय, विनोद यादव, रणविजय ¨सह, मनोज ¨सह, अंजनी पांडेय, वीरेंद्र मिश्र आदि ने वक्तव्य दिए।
इनसेट..: शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल कराने की मांग
अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षकों की वरिष्ठता बहाल कराने के लिए फिर आवाज उठाई है। रविवार को संगठन के महामंत्री अनिल यादव ने अमेठी के गौरीगंज विधायक राकेश ¨सह को पत्र सौंपा। जिसमें शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारित करने के साथ ही अन्तरजनपदीय शिक्षकों की पदोन्नति भी करने की मांग की गई है।