शामली : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
शामली : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और 20 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन नायब तहसीलदार नितिन तनेजा को सौंपा।
बुधवार को उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मलिक के नेतृत्व में शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूलों में सफाईकर्मी व चौकीदार की नियुक्ति न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना आच्छादित की जानी चाहिए। मृतक आश्रितों को अध्यापक पद पर नियुक्ति मिलनी चाहिए। इस दौरान शिक्षकों ने राज्य कर्मचारियों की तरह ही नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इसके बाद शिक्षकों ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार नितिन तनेजा को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संजीव मलिक, राजबीरी देवी व गुलाब ¨सह आदि शिक्षक मौजूद रहे।