गड़बड़ी पर बीईओ देंगे स्पष्टीकरण
जासं, इलाहाबाद : विद्यालयों में दूध वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर एडी बेसिक ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब किसी स्कूल में दूध वितरण नहीं होगा तो खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) जिम्मेदार माने जाएंगे, उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और इलाहाबाद जनपद के विभिन्न ब्लाकों से मंडलीय कार्यालय को शिकायत मिली रही है कि स्कूलों में नियमानुसार दूध वितरित नहीं हो रहा है। योजना के लाभ से नौनिहाल वंचित हो रहे हैं। जबकि मंडलायुक्त राजन शुक्ला प्रत्येक बुधवार दूध वितरण की मंडलीय स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। कई बार सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश तिवारी अधीनस्थ अधिकारियों को दूध वितरण की जांच करने के निर्देश दे चुके हैं। बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं हैं। इसी के तहत उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है कि किसी ब्लाक में यदि दूध वितरण नहीं होता है जिम्मेदारी उनकी होगी। मिड डे मील मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय ने बताया कि कहीं भी दूध वितरण में प्रधान सहयोग नहीं कर रहे हो तो प्रधानाध्यापक खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से मंडल कार्यालय को पत्र लिख सकते हैं। उनकी शिकायत के आधार पर संबंधित ग्राम प्रधान पर कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को विभागीय स्तर से पत्र लिखा जाएगा। लेकिन किसी भी दशा में दूध वितरण प्रभावित नहीं हो।