सभा की खातिर सपाइयों ने जबरन बंद कराया विद्यालय
मनोज कलीना, बिनौली (बागपत)
सत्ता के नशे में सपाई इस कदर चूर हैं कि न उन्हें जनमानस की ¨चता रही और न कानून की। इस बार तो उन्होंने शिक्षा के मंदिर को ही नियमों का मखौल उड़ाने का अड्डा बना दिया। अपनी बैठक की खातिर स्कूल की छुट्टी करा दी। कुछेक बच्चे रह गये, जिन्हें दूसरे कमरे में बैठा दिया और फिर यहां सियासी कसीदाकारी की। दुर्भाग्य यह रहा कि सभा में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसका खुलासा होने पर सबकी बोलती बंद है और वे अपने बचाव के लिये बच्चों के हक में सफाई दे रहे हैं।
सोमवार को बगैर किसी की अनुमति के समाजवादी मजदूर सभा की जिला स्तरीय इकाई के दर्जनों कार्यकर्ता जौहड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए। उस समय छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने प्रभारी हेडमास्टर सुशील कुमार शर्मा से कहा कि वह विद्यार्थियों को दो कमरे में बैठा लें और जो घर जाना चाहते हैं, उन्हें जाने दिया जाए। यहां मजदूर सभा की बैठक की जाएगी। हेडमास्टर ने ऐसा करने से मना किया तो कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का हवाला देते हुए स्कूल जबरन बंद करा दिया। हालांकि, मौजूद स्टाफ ने कुछ बच्चों को दो कमरों में बैठा दिया और कुछ अपने आप घर चले गए। इसके बाद हेडमास्टर विभागीय बैठक में हिस्सा लेने बीआरसी बड़ौत चले गए और फिर स्कूल में कार्यकर्ताओं ने सभा के लिए पंडाल लगा दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल पुरी, प्रदेश महासचिव देवेंद्र ¨सह अवाना, प्रदेश सचिव जगत यादव समेत सपा मुख्य कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष डा. एसपी यादव आदि भी पहुंचे। नेताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए मंच से गर्जना की, लेकिन बच्चों की तालीम को लेकर कोई संजीदा नहीं दिखा। शिक्षा के मंदिर में घंटों तक यह खेल चलता रहा। अफसरों से शिकायत भी हुई, परंतु कोई मौके पर नहीं पहुंचा। दोपहर करीब 2.15 तक चली सभा खत्म हो गई और नेता राजनीति चमकाकर चलते बने।
-----------
इन्होंने कहा..
मुझे यह नहीं पता था कि स्कूल बंद कराकर सभा कराई गई है। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। यदि पता होता तो सभा में जाने का सवाल ही नहीं था।
रामगोपाल पुरी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री-सपा सरकार
----------
जब मैं सभा में पहुंचा तो स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। यदि स्कूल जबरन बंद कराया गया है तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डा. एसपी यादव, जिलाध्यक्ष-सपा
----------
मैंने सभा करने से मना किया था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा कि उनकी उच्चाधिकारियों से बात हो गई है। इसके बाद मैं अपनी जरूरी मी¨टग में चला गया।
सुशील कुमार शर्मा, प्रभारी हेडमास्टर-उच्च प्राथमिक विद्यालय जौहड़ी
सभा के लिए मुझसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसकी जांच होगी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-डा. एमपी ¨सह, बीएसए-बागपत