अमरोहा : शिक्षक पात्रता परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई
अमरोहा। शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रथम पाली में केंद्र व्यवस्थापक ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़ा गया युवक जनपद मुरादाबाद के जूनियर हाईस्कूल बहादुरपुर खादर में बतौर शिक्षक के पद पर तैनात है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शहर के कुंदन मॉडल इंटर कालेज को टीईटी कराने को केंद्र बनाया था। मंगलवार की सुबह दस बजे से प्रथम पाली में परीक्षा चालू हुई। प्रवेश पत्र देखने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में घुसने की इजाजत दी गई। बताते हैं कि केंद्र व्यवस्थापक/कालेज प्रिंसिपल दिग्विजय सिंह कक्ष के अंदर चेकिंग करने लगे। इसी दरम्यान एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। टोकते ही वह हड़बड़ा गया, जिसके बाद उन्होंने प्रवेश पत्र व अन्य आईडी प्रूफ की जांच की, जिसमें वह फंस गया।
अधिकारियों के मुताबिक वह जसवंत पुत्र कैलाश निवासी गांव रामनगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर की जगह परीक्षा दे रहा था। पूछताछ की तो अपना नाम सुरेश चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी गांव मोढ़ी हजरतपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद बताया। केंद्र पर मुन्नाभाई पकड़े जाने की खबर सुनते ही अफसरों के होश उड़ गए। जिविनि रविदत्त का दल मौके पर पहुंच गया। मसला जानकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामला संज्ञान में आया है। डीआईओएस से मसले की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि शिक्षक के खिलाफ निलंबन व बर्खास्तगी की कार्रवाई की सके। प्रकरण जानने के बाद बीएसए मुरादाबाद ने उसको सस्पेंड कर देना बताया है।
वेद प्रकाश, जिलाधिकारी