इटावा : शिक्षा के साथ पर्यावरण संतुलन का कार्य करें, ट्री केयर डे पर डायट परिसर में पेड़ों के आसपास साफ सफाई तथा उनकी देखभाल करने के बाद यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने कही
इटावा, जागरण संवाददाता : पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक पेड़ों की देखभाल करने के साथ बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। ट्री केयर डे पर डायट परिसर में पेड़ों के आसपास साफ सफाई तथा उनकी देखभाल करने के बाद यह बात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ सामाजिक रूप से भी जागरूक करते हैं। अब उन्हें पर्यावरणीय दृष्टि से भी जागरूक किया जायेगा। शिक्षकों से पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुटने के लिए भी कहा गया है। डायट परिसर में पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक सेवन हिल्स के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र यादव, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय सक्सेना के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में डायट प्राचार्य ओपी ¨सह ने कहा कि पूरे डायट परिसर में पेड़ों का रखरखाव भली भांति किया जायेगा। जिसकी निगरानी वह स्वयं करेंगे। कैलाश चन्द्र यादव ने कहा कि वन है तो जीवन है, नयी पीढ़ी को पर्यावरण की दृष्टि से जागरूक करना होगा। संजय सक्सेना ने कहा कि मशीनी दौर में पेड़ों का उपयोग और बढ़ गया है, इसके महत्व से हम सभी वाकिफ हैं लेकिन उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं, इसे छोड़ना होगा। संस्था स्वदेश के रामजन्म ¨सह ने कहा कि बच्चे वह सीखते हैं जो बड़े करते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण के मामले में बच्चों के सामने उदाहरण पेश करना है। इस दौरान दीपराज द्विवेदी, अर्चना चौधरी, मीनाक्षी पांडेय, वंदना, राजीव कुमार, अनुराग पचौरी, मनोज ¨सह, रिसोर्स टीचर प्रहलाद कुमार, विवेकानंद सेवा संस्थान युवा शाखा अध्यक्ष नितिन जैन, देवानंद ने पेड़ों की साफ सफाई की।