मुजफ्फरनगर : मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने भरी हुंकार
मुजफ्फरनगर : 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। दो अलग-अलग गुटों में दिये गए धरने के दौरान शिक्षकों ने कहा कि उनका आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। दिये गए ज्ञापन में प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रवैये को कोसते हुए बेसिक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन की घोषणा की थी। बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राजेन्द्र ¨सह भारसी के नेतृत्व में शिक्षकों का धरना प्रारम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से शिक्षकों को गृह जनपद में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के आदेश का इंतजार है। लेकिन सरकार ऐसा न कर शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 व 4800 पाने वाले शिक्षकों को आरंभिक न्यूनतम मूल वेतन क्रमश: 17140 व 18150 दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पाल्यों को पूर्व की भांति बीएड व बीटीसी में प्रवेश के लिए 10 अंकों का वेटेज दिया जाना भी निहायत मुनासिब है। आरोप लगाया कि परिषदीय शिक्षकों का आडिट के नाम पर शोषण किया जाता है। मांग की गई कि इसे तुरंत बंद कराया जाए। पति व पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर दोनों को मकान किराया भत्ता देने की सुविधा शिक्षकों को भी दी जाए। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि वह वर्षों से शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल में ही तीन वर्ष का समय ऐसा गुजरा है जब शिक्षकों को अपनी जायज मांगों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था, बहुत से लोग शिक्षकों की मदद के नाम पर सिर्फ दलाली कर रहे थे। धरने के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। सह संयोजक सुभाष चंद शर्मा, रिषिराज ¨सह, कुलदीप मलिक, बालेन्द्र कुमार, प्रियंक, रूप ¨सह, रामधन गुप्ता, मुजीबुर्रहमान, अलका रंजन, अरशद अली, नरेन्द्र शर्मा, रश्मि मिश्रा, अंजु राठी, अजय कुमार, हरेन्द्र ¨सह, संजीव शर्मा, बलेराम, पुष्पेन्द्र चौधरी, कपिल तोमर, हरबीर ¨सह, सतप्रकाश, तैमूर लंग, मोहतसिम, रईसुद्दीन राणा, शहजाद अली, सुनील कुमार, मयंक शर्मा, ठा. प्रवीण, तोषण शर्मा आदि शामिल रहे।
गुटों में बटे शिक्षक
20 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक दो गुटों में बंटे नजर आए। डीएम कार्यालय शिक्षक नेता संजय दहिया के नेतृत्व में धरना दिया गया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करने के पश्चात प्राथमिक शिक्षकों के इस गुट में शामिल अधिकतर शिक्षक दूसरे गुट द्वारा दिये जा रहे धरने में भी शामिल हुए। इस दौरान मंच से दोनों शिक्षक गुटों के एक होने को लेकर भाषणबाजी भी होती रही।