इटावा : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में देंगा एक दिवसीय धरना
संवाद सूत्र : मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मंडल जिला व ब्लाक के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने पर विचार किया गया। महामंत्री अशोक राजपूत ने बताया 26 फरवरी को चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षकों का एक दिवसीय धरना जंतर-मंतर दिल्ली में होगा।
उन्होंने बताया कि धरना में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए शिक्षक 25 फरवरी को शाम को बसों द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। चार सूत्रीय मांगों में वर्ष 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन पुन: बहाल की जाये, शिक्षक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में मत देने का अधिकार बेसिक शिक्षकों को मिले, बेसिक स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों को कम से कम 20 हजार मानदेय देने तथा विद्यालयों में 100 छात्रों की बाध्यता समाप्त करने, महिला अनुदेशकों को प्रसूति अवकाश देने की मांग स्वीकार की जाय आदि मांगे शामिल हैं।