रजिस्टर पलटते ही सामने होगा शिक्षकों का भुगतान
उन्नाव, जागरण संवाददाता: वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अब रजिस्टर पलटते ही अध्यापकों से समस्त देयकों का विवरण मिल जाएगा। इसके लिए अब अध्यापकों को वित्त एवं लेखाधिकारी कायार्लय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही वहां के लिपिकों की खुशामद में समय बर्बाद करना पड़ेगा।
अभी तक अध्यापकों के देयकों का आसानी से पता नहीं चल पाता था। उनके रिकार्ड खंगालने पड़ते थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ने बताया अब वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालयों में अध्यापकों के समस्त देयकों का अलग लेखा रजिस्टर बनेगा। जिसमें अध्यापकों से संबंधित सभी देयकों के संबंध में पूर्व सूचना अंकित की जाएगी। लेखा रजिस्टर यह बताएगा कि किस दिन किस शिक्षक का बिल कहां से आया है और कितने दिनों में उसका भुगतान किया गया है। शिक्षकों के हर देयक बिल के आने व उसके भुगतान पर वित्त लेखाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे। बीएसए का कहना है कि उनके पास अध्यापकों के देयकों से संबंधित रोजाना तमाम शिकायतें आ रही हैं। जिनके भुगतान के लिए शिक्षकों को विद्यालयों का शिक्षण कार्य छोड़ कर उनके कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से पारदर्शिता रहेगी और लिपिक फाइलों को ढूंढने में कोई टाला मटोली या गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे।