कुशीनगर : खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय
√ सुकरौली विकास खंड स्थित परिषदीय विद्यालयों का मामला
√ बिना डेट लिखे मिले आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र,से बीईओ हुए आश्चर्यचकित
कुशीनगर : सुकरौली विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में कई विद्यालय बंद मिले तो वहीं कुछ विद्यालयों की शिक्षिका बिना किसी सूचना के विद्यालयों से नदारद मिली। सबसे आश्चर्यजनक बात इसमें अगर देखने को मिली तो यह की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने तो बिना तारीख लिखे ही एडवांस में एक प्रार्थना पत्र लिख कर विद्यालय पर छोड़ रखा था ताकि अगर कोई अधिकारी जाँच करने पहुंचे तो विद्यालय पर मौजूद अन्य शिक्षक उस पत्र के उपर तारीख लिख कर आकस्मिक अवकाश दिखा दे।
सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सुकरौली विकास खंड के एस डी आई महेंद्र प्रसाद ने बुधवार व गुरुवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें सुबह नव बजकर पच्चीस मिनट तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम मटियरवां पर शिक्षक नहीं पहुंचने के कारण बंद मिला तो वहीं ग्राम बेलवां बलुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सुबह नव बजकर पैंतीस मिनट तक ताला लटकता मिला।
औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम मोरवन उर्फ गोपाला स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मृणालिनी सिंह अनुपस्थित पायीं गईं तो वहीं ग्राम पिपरही स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका गायत्री सिंह भी अनुपस्थित रहीं ग्राम विजयी काफ स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रंजना राय भी अनुपस्थित पायीं गईं।ग्राम परसा स्थित प्राथमिक विद्यालय के
निरीक्षण के दौरान एस डी आई श्री प्रसाद को वहाँ नियुक्त शिक्षिका सरिता पाण्डेय विद्यालय से अनुपस्थित मिलीं जबकि विद्यालय में शिक्षिका द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ प्रार्थना पत्र मिला जिस पर तारीख नहीं लिखी गई थी।यह देख कर खंड शिक्षा अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने इस प्रकार के प्रार्थनापत्र को काफी गम्भीरता से लेते हुए शिक्षिका का वेतन काटने की कार्रवाई के बाद अन्य कार्रवाई के लिए बीएसए को सूचित किया ।
उक्त निरीक्षण में मिलीं अनियमितताओं के विरुद्ध अनुपस्थित सभी शिक्षकों का वेतन काटने की कार्यवाही के अलावा अन्य कार्रवाई के लिए बीएसए को सूचित कर दिया गया है औचक निरीक्षण की कार्यवाही से लापरवाह शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं नियमित विद्यालयों पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वाह करने वाले शिक्षक उक्त कार्रवाई से काफी प्रसन्न हैं ।
-जन संदेश टाइम्स कुशीनगर, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी