कन्नौज : वेतन व एरियर न मिलने पर की परिसर में नारेबाजी , जताया आक्रोश, डायट प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी मंगलवार को कार्यालय के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हुये। शिक्षकों ने कहा कि चार माह से किसी को भी वेतन नहीं मिला। इससे वह लोग परेशान हैं। फरवरी माह में आयकर भी दाखिल करना है। वहीं कर्मचारियों की स्थित बेहद खराब है। उनके परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 1 इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सत्र भी मार्च में पूरा हो जायेगा और नये सत्र के लिये रुपयों की आवश्यकता होगी। जिसके चलते अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी ने वहां नारेबाजी की। इसके बाद वरिष्ठ प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह, प्रवक्ता सुनील चतुर्वेदी, प्रियंका यादव, सहायक अध्यापक परशुराम शाक्य, बलवीर सिंह यादव, कार्यालय सहायक शलभ कटियार, प्रशांत मोहन वर्मा, राधेश्याम व परिचारक शिव शंकर व अनिल कुमार दुबे ने हस्ताक्षर कर प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा।डायट परिसर में नारेबाजी करते शिक्षक व कर्मी।