महराजगंज : मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आइटीएम का दबदबा
महराजगंज : आइटीएम गीडा में आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आइटीएम महराजगंज का दबदबा रहा। छात्र-छात्राओं ने दमखम के बल पर मेडल जीते और जिले का मान बढ़ाया। चेस प्रतियोगिता में दिव्या कुंदू ने गोल्ड जीता।
बैड¨मटन प्रतियोगिता में आइटीएम महराजगंज क जयंत मनी, रणविजय यादव, अनिकेत गुप्ता, पल्लवी गुप्ता व सुजाता ने सिलवर जीता। टेबिल टेनिस में दिव्या कुदू, सोनी मद्धेशिया ने सिल्वर जीता।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सौ मीटर रेस में अखिलेश गुप्ता को कांस्य, 200 मीटर में पंकज चौधरी व रंजना ने सिल्वर, 400 मीटर में अमरनाथ ने कांस्य, जावेलिन में आलोक कुमार ने रजत, बालिका शार्ट पुट में रंजना ने कांस्य व रिले रेस में भी कांस्य पदक जीता।
मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदकों की बौंछार होने पर आइटीएम में हर्षोल्लास है।
सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। इससे शरीर स्वस्थ होता है और प्रतिष्पर्धा की भावना विकसित होती है। पदक जीतने वाले अधिक उत्साहित न हों और उम्दा प्रदर्शन के बाद भी पदक से चंद कदम पीछे रहने वाले खिलाड़ी भी निराश न हों। कहां चूक हुई उसे सुधारते हुए निरंतर अभ्यास जारी रखेंगे तो आने वाले दिनों में आप सब भी गोल्ड जीत कर खुद के साथ कालेज ही नहीं जिले का मान बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। हुनर व दमखम दिखाकर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के हम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। संचालक व सहायक प्रोफेसर शशांक श्रीवास्तव, अर¨वद मिश्रा, सुदीष्ट कुमार, प्रमोद गुप्ता, सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव, निदेशक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर नाम रौशन करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि इसी तरह निरंतर अभ्यास जारी रखेंगे तो सफलता कदम चूमेगी।