संतकबीर नगर : सिर्फ पांच पदों के लिए हो पाई काउंसिलिंग
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशक पद पर भर्ती के अभ्यर्थियों की तीसरी काउंसि¨लग हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक कुल पद की तुलना में शत-प्रतिशत काउंसि¨लग नहीं हो पाई है। रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। बताया जाता है कि पद के सापेक्ष अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से ऐसी स्थिति आई है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने जनपदों में शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया प्रारंभ किया। जनपद में 08 कला व 13 फल संरक्षण विषय के रिक्त पदों के लिए महज 05 अभ्यर्थियों की ही काउंसि¨लग हो पाई है। इसके कारण फल संरक्षण विषय में सभी सीटें खाली हैं। इससे सोलह पद रिक्त रहने के आसार जताए जा रहे हैं।
इंसर्ट-
काउंसि¨लग में रिक्त सीटों पर तैनाती के लिए सामान्य वर्ग तथा आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था। इसके बाद भी जनपद में अभ्यर्थियों ने कम उपस्थित दर्ज कराया। कला में केवल पांच अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हुई है।
- महेंद्र प्रताप ¨सह बीएसए-संतकबीरनगर