बदायूं : प्रधानाध्यापक की रोकी वेतन वृद्धि, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
बदायूं : शाहजहांपुर में हुई परिषदीय विद्यालयों के मंडलीय प्रतियोगिता में शिरकत करके वापस लौट रहे बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने दातागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर का औचक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक जितेंद्र पाल ¨सह उपस्थिति रजिस्टर में साइन करने के बाद विद्यालय से नदारद मिले। जिसपर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। साथ ही वेतन वृद्धि रोकने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उनके अलावा शिक्षक प्रभात कुमार शंखधार बिना प्रार्थना पत्र दिए अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन काटा गया है। पंजीकृत 140 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 60 बच्चे ही मौके पर उपस्थित मिले। जबकि कार्यरत पांच के स्टाफ में तीन गैर हाजिर मिले। जिसपर आनंद प्रकाश शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्र संख्या बढ़ाने की हिदायत भी दी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय न जाने से पहले ही अवकाश की सूचना देनी होती है। ऐसे में विद्यालय में साइन करके गायब हो जाना तो घोर लापरवाही दर्शाता है, जो क्षम्य नहीं है।