जागरण संवाददाता, कासगंज(एटा): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय फाजिलपुर पर अव्यवस्थाएं मिलीं। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बीएसए दीवान ¨सह सोरों विकास खंड क्षेत्र के फाजिलपुर का निरीक्षण किया। यहां प्रधानाध्यापक राघवेंद्र ¨सह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक कभी भी विद्यालय समय से नहीं आते और न ही एमडीएम का वितरण होता है। विद्यालय में मानसिक दक्षता का परीक्षण किया गया तो शिक्षा का स्तर शून्य पाया गया। बीएसए ने अनुपस्थित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सहावर के खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र ¨सह बोरा को जांच अधिकारी नामित कर दिया है।