स्कूल में रसोई घर नहीं, झेलनी पड़ रही परेशानी
घोरावल (सोनभद्र): पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसुंधरी की शोभा बिगाड़ रहा है यहां रसोई कक्ष का न होना। रसोई घर न होने से खुले में एमडीएम बनाया जाता है। इस विद्यालय में एक शिक्षक के साथ दो अनुेशक शैक्षिक कार्य में अपना सहयोग देने के साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर भी ध्यान देते हैं।
प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात दीनबंधु तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत इस विद्यालय की चहारदीवारी हेतु वर्षों से पड़े धन से दीवार का निर्माण करवाने के साथ ही तरह-तरह की फूल पत्तियों की बागवानी तैयार करवाई है। सभी छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र अपनी तरफ से वितरित किया है। इसके बल पर यह विद्यालय मगरदहां, जोगिनी, धनावल जैसे सुसज्जित विद्यालय की श्रेणी पा सका। ¨कतु विद्यालय में रसोई घर का अभाव होना सबको खटकने लगा है। इसके अभाव के कारण विद्यालय के बरामदे का रंगरोगन जहां प्रभावित हो रहा है, वहीं एक कक्षा के छात्रों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है, ¨कतु अफसोस कि इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने विद्यालय में तत्काल रसोई घर बनवाने की मांग की है।