समायोजित शिक्षामित्रों ने मांगा अवशेष वेतन व एरियर
अमरोहा। सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्र अवशेष वेतन और एरियर भुगतान को लेकर लामबंद हो गए हैं। आक्रोशित समायोजित शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया और जल्द से जल्द अवशेष भुगतान दिलाए जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिलेभर के समायोजित शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर इकट्ठा हुआ और विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। जिला संरक्षक रामवीर ¨सह ने कहा कि शासन द्वारा बार बार वेतन व एरियर भुगतान का आदेश जारी करने के बावजूद भी अभी तक वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबुओं की कारगुजारी के चलते सैकड़ों समायोजित शिक्षामित्रों का एरियर दो-तीन बार भेज दिया गया। जबकि करीब 300 समायोजित शिक्षामित्रों को मई 2015 से आज तक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की शहर पर ही समायोजित शिक्षामित्रों से खुली लूट हो रही है। लेकिन अब वह चुप नहीं बैठैंगे, जल्द व्यापक स्तर पर आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान देशराज ¨सह, विवेक कुमार, कुलदीप त्यागी, रेखा रानी, संजीव चौधरी, सो¨वद्र सिरोही, ओमकारी गुर्जर, नन्हें ¨सह, दौलत राम कश्यप, सुरेंद्र ¨सह, इस्लाम खान, शिव प्रकाश वर्मा, चतेंद्र पाल ¨सह, नरेंद्र ¨सह, उपेंद्र ¨सह, राजेंद्र ¨सह, मोहम्मद असलम, सुधीर शर्मा, ओमसरन तोमर समेत भारी संख्या में जिलेभर से पहुंचे समायोजित शिक्षामित्र मौजूद रहे।