बदायूं : बा स्कूलों में गणित-अंग्रेजी के शिक्षक नहीं, कैसे हो पढ़ाई एसडीएम के निरीक्षण में खुली विभाग की पोल
बदायूं । जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम विधान जायसवाल विकास खंड अंबियापुर के बादशाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें कई खामियां मिली। इसकी जांच आख्या डीएम को भेजी गई है।
एसडीएम ने बताया कि स्कूल में कुल 100 छात्राएं पंजीकृत हैं। जिसमें मौके पर 82 ही मिलीं। इस दौरान अंशकालिक शिक्षिका उपासना शर्मा गैरहाजिर थीं। छात्राओं ने बताया कि उनको अब तक एक ड्रेस मिली है। दुपट्टा छात्राओं को अभी तक नहीं दिया गया है। साथ ही उन्हें कंप्यूटर हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी ग्राम एवं स्काउट गाइड की पुस्तकें भी नहीं मिली हैं। हिंदी मंजरी की किताब अभी तक नहीं मिली है। आरओ लंबे समय से खराब पड़ा है। वर्तमान में उन्हें हैंडपंप का पानी पीना पड़ रहा है। यहां पढ़ाई का स्तर देखने के लिए कक्षा छह छात्रा से इतिहास विषय के बारे में सामान्य जानकारी ली गई, मगर वह कुछ भी नहीं बता सकी। यहां अंग्रेजी और गणित विषय का कोई शिक्षक नहीं है। इस कारण इन विषयों की पढ़ाई चौपट पड़ी है।
एसडीएम ने शिक्षा में सुधार लाए जाने के लिए वार्डेन भारती मालपाणी को निर्देश दिए। स्कूल की चहारदीवारी एक तरफ से टूटी पड़ी थी। लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं मिली। स्कूल की छत मामूली बरसात में टपकती है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है। मगर किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। एसडीएम ने निरीक्षण आख्या तैयार कर डीएम को भेजी है। इससे स्कूल स्टाफ में हड़कंप मचा है।