हरदोई : बीएसए पर टिप्पणी कर दो शिक्षकों ने नौकरी गंवाई
हरदोई : बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ व्हाट्सएप पर टिप्पणी कर दो शिक्षकों ने अपनी नौकरी गवां दी। इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक नियमावली उल्लंघन के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। इससे विभाग में हड़कंप मचा है।
कुछ दिन पहले टोडरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरहाई में तैनात सहायक अध्यापक मोहसिन ने अपने मोबाइल के व्हाट्सअप के जरिए बीएसए पर टिप्पणी किया था। इसमें अपशब्द प्रयोग किया गया था। जबकि पिहानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धामापुर के शिक्षक शिव शंकर शर्मा ने संबंधित टिप्पणी की व्याख्या करते हए असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने दोनों शिक्षकों से जवाब मांगा। शिक्षकों की ओर से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर बीएसए ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा।
सोमवार को बीएसए ने दोनों शिक्षकों को अध्यापक नियमावली के खिलाफ आचरण करने के आरोप में सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र ने बताया कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।