महराजगंज : इस्लामिक मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर लखनऊ कूच करेगा। इसके लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा 29 फरवरी को लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला पार्क में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए रणनीति बनाई।
बैठक को संबोधित करते संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने कहा कि इस्लामिमक मदरसा आधुनिकरण शिक्षक संघ के वृहद आंदोलन के प्रयासों से मदरसा शिक्षकों के अच्छे दिन आने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसपीक्यूईएम योजना के अन्तर्गत जो मदरसा शिक्षकों को दिक्कतें आ रही हैं। उसमें लगभग हर समस्याओं पर समय-समय पर आंदोलन व प्रदर्शन करना हर मदरसा आधुनिकी अध्यापकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लाट संख्या 1891 व 2108 के उच्चीकृत सूची निदेशालय से जिला मुख्यालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में आ गई है।
जिलाध्यक्ष नरूुल हसन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मदरसा आधुनिक शिक्षकों का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी जमशेद आलम व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त मदरसा आधुनिक शिक्षकों से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। जिला संरक्षक डा.गफूर अली वारसी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को चेतावनी दिया कि मदरसा शिक्षकों का लंबित पड़ा मानदेय एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के खाते में नहीं गया तो खैर नहीं। बैठक का संचालन इबरार अंसारी ने किया। इस अवसर पर अबरार खान, सुहेल अहमद खान, मौलाना फारूक, जुबेर अंसारी, लियाकत अली, मकसूद आलम, सरफुद्दीन, औरंगजेब, वकील अहमद, नूरआलम, तबरेज, सरताज, अनीसुर्रहमान, क्यामुद्दीन, अतहर हुसैन, वसी अहमद, कईयूम, अदालत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।