एरियर की खातिर लेखाधिकारी को घेरा
संवाद सहयोगी, हाथरस : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समायोजित शिक्षामित्रों को राहत दिए जाने के बाद भी उनको अवशेष वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। इसके कारण समायोजित शिक्षामित्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर समायोजित शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां हंगामा और नारेबाजी की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए शिक्षामित्रों को शांत किया। अब सात फरवरी तक अवशेष वेतन दिए जाने का आश्वासन मिल जाने के बाद समायोजित शिक्षामित्र वहां से गए।
हाई कोर्ट ने समायोजित हुए शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था। उसके बाद लगातार संघर्ष करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से समायोजित शिक्षामित्रों को राहत मिली। वेतन और एरियर दिए जाने के निर्देश शासन ने दिए, लेकिन इसके बाद भी तमाम समायोजित शिक्षामित्रों को अवशेष वेतन का लाभ नहीं मिल पाया। लगातार शिक्षामित्र संघों के पदाधिकारी बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से जाकर मिलते रहे हैं। अवशेष वेतन न मिल पाने पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र पचहरा के नेतृत्व में तमाम शिक्षामित्र एकत्रित होकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए। वहां उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी का घेराव कर अवशेष वेतन दिए जाने का अनुरोध किया। शिक्षामित्रों ने हंगामे के बीच पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। माहौल बिगड़ता देख कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने समायोजित शिक्षामित्रों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं पुलिस के समक्ष लेखाधिकारी ने सात फरवरी तक अवशेष वेतन खातों में पहुंचा देने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर समायोजित शिक्षामित्र शांत हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि यदि सात फरवरी तक अवशेष वेतन नहीं दिया गया तो पुन: आंदोलन करने को उनका संगठन बाध्य होगा।
दूसरे संगठन ने दिया ज्ञापन
सुबह आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ अपने साथियों के संग वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अवशेष वेतन की खातिर लेखाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि यदि दस फरवरी तक अवशेष वेतन नहीं दिया जाता है तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में ब्रजेश वशिष्ठ, अवधेश कुमार शर्मा, भुवनेश अग्निहोत्री, अजय कुमार शर्मा, कुसुमलता, पार्वती, पूनम अग्रवाल, नीलम शर्मा, तोताराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।