इटावा, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब आकस्मिक या अन्य किसी अवकाश लेने से पहले मोबाइल पर मैसेज भेजना होगा। यह मैसेज पाने पर प्रधानाध्यापक उसे खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे और बीआरसी पर इसकी पंजिका बनाई जाएगी। इसके साथ ही अवकाश स्वीकृति को भी अंकित किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी राजपूत ने जारी किए निर्देश में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक या शिक्षणेत्तर स्टाफ को यदि आकस्मिक या अन्य अवकाश की जरूरत हो तो वे विद्यालय खुलने से पहले प्रधान अध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधान अध्यापक को एसएमएस भेजकर सूचित करेंगे तथा प्रधान अध्यापक इसे अपने खंड शिक्षा अधिकारी अथवा पदेन ब्लॉक समन्वयक अथवा ब्लॉक सह समन्वयक को फॉरवर्ड करेंगे। ऐसे निर्देश हैं कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एक पंजिका बनाई जाएगी जिस पर मैसेज से मांगे गए अवकाश व उसकी स्वीकृति की तिथि एवं समय अंकित किया जाएगा। मासिक अवकाश का यह रजिस्टर बीएसए कार्यालय में भेजा जाएगा और उसके आधार पर ही वेतन बिल तैयार किया जाएगा।