जौनपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला।
संघ के जिलाध्यक्ष अर¨वद शुक्ल ने मांग किया कि कार्यालय में जमा चयन वेतनमान पत्रावलियों का निस्तारण नहीं हो रहा है, उसका निस्तारण शीघ्र हो। नवनियुक्त शिक्षकों को अन्य जनपदों की भांति दो सत्यापन के बाद शपथ पत्र के आधार पर अपने जनपद में भी भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिन शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है उनके वेतन भुगतान की कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों के महंगाई भत्ते का 6 फीसद बकाया एवं बोनस का भुगतान अविलंब किया जाए। बीएसए द्वारा इन समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में रविचंद यादव, लाल साहब यादव, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, लक्ष्मीकांत ¨सह, रामदुलार यादव आदि शामिल रहे।