कान्वेंट स्कूलों में पढ़ेंगे दुर्बल वर्ग के बच्चे
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों को कांवेंट स्कूलों में पढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए महानगर के 21 वार्ड का चयन कर लिया गया है। तैयारियों के क्रम में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक हुई। इस दौरान कान्वेंट स्कूलों में 25 फीसद गरीब बच्चों की पढ़ाई को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मौजूद प्रबंधक और प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया। पिछले वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग ने सभासदों के सहयोग से 63 बच्चों का नामांकन कराया था।
मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि जहां सरकारी विद्यालय नहीं हैं, वहां के दुर्बल वर्ग के बच्चों को हर हाल में सीबीएसई और आइसीएसई से मान्यता प्राप्त कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराएं। शिक्षा अधिकारी अभिभावकों को जागरूक करें। कांवेंट विद्यालयों में 25 फीसद गरीब बच्चों का नामांकन होगा। इन बच्चों को कक्षा 1 से 8 तक निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने बताया कि महानगर के जिन वार्डो में परिषदीय विद्यालय नहीं हैं, उन वार्डो में स्थित कान्वेंट स्कूलों में ही बच्चों का दाखिला कराया जाएगा। वार्ड में कान्वेंट स्कूल में 25 फीसद गरीब बच्चों की संख्या पूरी हो जाने या कान्वेंट स्कूल नहीं होने की दशा में पास वाले वार्ड में मौजूद कांवेंट स्कूल में बच्चों का दाखिला दिलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर बच्चों के अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र बनवाने में सभासद भी मदद करेंगे। महानगर के 70 में से 21 वार्डो में परिषदीय विद्यालय नहीं है। इसके लिए अभिभावकों को बीएसए कार्यालय में सिर्फ एक आवेदन करना होगा। विद्यालयों को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रतिमाह 450 रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर परियोजना निदेशक अनिल कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक ओम दत्त सिंह और नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा आदि सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
---
इन वार्डो में मिलेगा दाखिला
- लोहिया नगर, विकास नगर, पुर्दिलपुर, रामजानकी नगर, रसूलपुर, जंगल तुलसीराम, राप्तीनगर, नकहा नंबर एक, शक्तिनगर बशारपुर, मुफ्तीपुर, शाहपुर, रुस्तमपुर, जनप्रिय बिहार, सूरजकुंड, चक्सा हुसैन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, कल्यापुर रामदत्तपुर, इस्माइलपुर, काजीपुर खुर्द, लच्छीपुर और कृष्णानगर।
---
यह है नियम
वार्ड में सरकारी विद्यालय नहीं होने पर अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक दृष्टि से पिछड़ा वर्ग एचआइवी पीड़ित, कैंसर पीड़ित और निराश्रित (बेघर) बच्चों को तथा दुर्बल वर्ग के बच्चे (जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हो) बीएसए कार्यालय में आवेदन कर कान्वेंट में पढ़ सकते हैं।