इलाहाबाद : अध्यक्ष-सदस्यों की नियुक्ति के लिए आमरण अनशन, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में नियुक्ति के लिए अड़े प्रतियोगी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के अध्यक्ष डा.सनिल कुमार की नियुक्ति रद होने व तीन सदस्यों के कामकाज पर न्यायालय की पाबंदी लगने से यहां कोरम के अभाव में सारी गतिविधि ठप चल रही हैं। इसी बीच दो सदस्यों का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। सरकार ने मुख्य सचिव की अगुवाई में पहले सर्च कमेटी और कुछ दिन पूर्व स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, लेकिन अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति जल्द होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी मोर्चा के रिंकू सिंह की अगुवाई में बुधवार से आंदोलन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में युवाओं ने चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और सरकार से अविलंब अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति करने की मांग की है।
आमरण अनशन पर पीएन वर्मा एवं अभिषेक सिंह बैठे हैं। मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है, जबकि चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को इस आंदोलन से अवगत कराया है। युवाओं ने घोषणा की है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो जाती। यहां मोहन सिंह, जितेंद्र यादव, रवि वर्मा, सिकंदर यादव, विजय आदि थे।