लखनऊ : प्राइमरी स्कूल रसोइयों को घोषित करें राज्य कर्मचारी
लखनऊ। अधिकार दिलाओ रथ यात्रा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निकाली जाएगी। पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने बताया कि इस रथ यात्रा के माध्यम से सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करके राज्य कर्मचारी घोषित करने व कर्मचारियों, अधिकारियों को पदोन्नत में आरक्षण देने के लिए जमीन तैयार करना है।
इस रथ यात्रा का उद्देश्य आशा बहू, आंगनबाड़ी कर्मिया, चौकीदारों, शिक्षकों, प्रेरकों, होमगार्ड्स, पीआरडी जवान, रोजगार सेवकों, किसान मित्रों, सरकारी विद्यालयों के रसोइयों को राज्य कर्मचारी घोषित कराने की मांग की जाएगी। सभी विभागों के संविदा कर्मियों को नियमित करने प्रदेश के स्ववित्त पोषित महाविद्यालय में 80000 शिक्षकों को संविदा कर्मियों को नियमित करने, प्रदेश के स्ववित्त पोषित महाविद्यालय में 80000 शिक्षकों को न्यूनतम वेतन लागू करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के कर्मचारियों व अधिकारियों को पदोन्नत में आरक्षण लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किए जाने और किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाने, मौसम सूखा, भारी ओलावृष्टि की वजह से नष्ट भी किसानों की फसलों का आपदा राहत व गन्ना फसल का बकाया भुगतान किए जाने विकलांगों को शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराए जाने कबीर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की जाएगी।
सोमवार से तीन फरवरी तक जनपद बाराबंकी, अमेठी रायबरेली में रथ यात्रा चलेगी। प्रथम चरण की रथयात्रा में वे स्वयं साथ चलेंगे। चार फरवरी से सात फरवरी तक लखनऊ के आस पास के जनपदों में या रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पारख महासंघ के पदाधिकारी गण साथ में चलेंगे। आठ से 11 फरवरी तक जनपद हरदोई, लखनऊ, सीतापुर में यह रथ यात्रा चलेगी, जिसमें वे स्वयं साथ चलेंगे।