एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

पीलीभीत:बीएसए दफ्तर में शिक्षकों का हंगामा, नोकझोंक

0 comments



पीलीभीत : निरीक्षण में गैर हाजिर दिखाने व वेतन भुगतान किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए दफ्तर में प्रदर्शन व हंगामा कर विरोध जताया। शिक्षक संघ पदाधिकारियों व बीएसए के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। इस मामले में मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या निस्तारण की मांग की गई।

72825 योजना में जनपद के परिषदीय स्कूलों में 1100 शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की गई, जिन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला। शासन से आदेश हैं कि दो सत्यापन होने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन का भुगतान कर दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं से अवैध उगाही कर वेतन निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसका शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन तक विरोध दर्ज कराया। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के लालपुर व मानपुर स्कूलों में अध्यापनरत लता अंजली दिवाकर, आशारानी, मंजू को निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर दर्शा दिया गया। बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री उमेश गंगवार के नेतृत्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों व पीड़ित शिक्षिकाओं ने बीएसए अंबरीष कुमार यादव से मुलाकात की। गैर हाजिर करने व 72 हजार भर्ती प्रक्रिया के शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन भुगतान किए जाने के संबंध में शिक्षक संघ पदाधिकारियों व बीएसए के बीच वार्ता हुई। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में काफी तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान बीएसए कक्ष में कुर्सी मेज भी अव्यवस्थित हो गई। इस वजह से कुछ देर के लिए बीएसए दफ्तर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। शिक्षक संघ ने आरोप लगाया कि वेतन भुगतान के नाम पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का वित्तीय उत्पीड़न किया जा रहा है। धनराशि देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन निकाला जा रहा है, जबकि दो सत्यापन वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान कर दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है। वित्तीय उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान ललौरीखेड़ा इकाई के मंत्री चंद्रमोहन गंगवार, सूरजपाल, संतोष गंगवार, मरौरी इकाई के अध्यक्ष बाबूराम गंगवार, कोषाध्यक्ष पवन सिन्हा आदि शिक्षक संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

--------------------------

इंसेट----

शिक्षक संघ के ये है आरोप

जनपद भर में 1100 शिक्षक-शिक्षिकाओं की 72 हजार भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति हुई हैं। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दो-दो हजार रुपए लेकर वेतन निकालने की प्रक्रिया की जा रही है। 800 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सत्यापन आ चुके हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों के वेतन निकाले जा रहे थे। इसको लेकर विवाद हुआ। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि बीएसए दफ़्तर में भ्रष्टाचार चरम पर है। अभद्रभाषा का प्रयोग, बदसुलूकी की गई, जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। ¨नदा प्रस्ताव पर अध्यक्ष नरेश गंगवार, उमेश गंगवार, बाबूराम गंगवार, दया शंकर गंगवार, सूरजपाल ¨सह, रामाधार, मोहम्मद तारिक खां आदि के हस्ताक्षर हैं।

----------------

इंसेट-----

आज खाते में पहुंच जाएगा वेतन

खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिकाओं को एबसेंट माना गया है। अगर ऐसा नहीं है तो मामले को दिखवाया जाएगा। 400 लोगों के वेतन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 25 फरवरी तक आनलाइन खातों में भेज दिया जाएगा। किसी भी स्तर से किसी शिक्षक-शिक्षिका से धनराशि नहीं ली जा रही है। दो सत्यापन वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन जारी किए जा रहे हैं, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। धनराशि मांगे जाने का आरोप बेबुनियाद है।

-अंबरीष कुमार यादव, बीएसए पीलीभीत।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।